BLOGGER TEMPLATES AND TWITTER BACKGROUNDS

Saturday, 26 April 2014

ज़िंदादिल भारत

ज़िंदादिल भारत



हम इस देश को करते है सलाम,
जहाँ आम आदमी करते है आराम,
और फ़ौजी दिन रात सरहद पर करते है अपना काम l
माँ तुझे सलाम l
हिंदू यहाँ,
मुस्लिम यहाँ,
 मंदिर यहाँ,
 मस्जिद यहाँ,
यह तमन्ना है मेरी
मिल के रहे सारा जहान l
लहराऔ तिरंगा प्यारा ,
केसरिया, सफेद, नीला और हरा
देख के यहाँ के लोगो मे भाईचारा,
इस सपने को पूरा करने के लिए,
 कितनो ने अपना प्राण गवाया l
मिले सुर मेरा तुम्हारा
जब सुर बने हमारा l
भारत हमको जान से प्यारा है,
धरती हमारी आशियाँ भी हमारा है,
हिंसा से ना कोई जीता
ना कोई हारा है l
एकता और भाईचारे मे
डर का नही कोई साया है
वांदे मातरम् l
यही कहते जाए हम,
जब दिखाएँगे आम भारतीय अपना दम,
देश के लिए कुर्बा हो जाएँगे हम l